होम पेज

जय मसिह की,

हिन्दी गोस्पल वेबसाइट म आपका हार्दिक स्वागत है ! इस वेबसाइट को बनाने का यह मकसद था, की वो उन सभी हिन्दी भाषा और बोली के बीच काम कर रही

Major Hindi speaking states of North India

तमाम कलीसियाओं और मिशन अजेंसियों को हिन्दी भाषा में बनी इस मुफ्त संसाधनों और सामग्रियों जैसे बाईबल, किताबें, ऑडियो, ऑडियो वीडियो, प्रचार, हिन्दी रेडियो इत्यादि मुहय्या करवा सकें ! एक गौरवमई भाषा होने के नाते, हिन्दी भाषा को हमारे इस महान और विशाल देश की राष्ट्र भाषा का दर्ज़ा दिया गया है ! यह भाषा शायद हमारे देश भर में फैले हुए हिन्दी भाषा बोलने वाले प्रान्तों में सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है जिनके कई किस्म के उपभाषाएं या बोलियाँ है जैसे खरी बोली, भोजपुरी, अवधी, ब्रजभाषा इत्यादि ! भाषाओँ में विश्वनीयता और ज्यादातर बोले जाने वाले भाषा होने के बावजूद भी इन प्रान्तों में रहने वाले हजारों लाखों लोग अभी भी सुसमाचार से वंचित है और रूज़ नाश हो रहे है ! हिन्दी भाषा बोलने वाले प्रान्तों को देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये !

शेयर करें

आपका प्रोत्साहन हमारे लिए बहुमूल्य है

आपकी कहानियाँ इस तरह की वेबसाइटों को संभव बनाने में मदद करती हैं।